Ashirwad Education & Welfare Association ke sabhi members ki taraf se new year ki hardik shubhkaamnae.
Message : -
Message : -
हर वर्ष जो बीता जाता है कुछ यादें छोड़े जाता है
कुछ सपने पूरे करता है कुछ सपने तोड़े जाता है
हासिल पे अपने गर्व करो, शिद्दत से हर ख़ुशी मनाओ
जिन लक्ष्यों को पर चूके हो नए जोश से धुनि रमाओ कुछ लम्हें होंगे ऐसे की आँखे अब तक मुस्काती है,ऐसा भी वक़्त आया होगा जब धड़कन बैठी जाती है
जिनसे प्रेम है अतुलित तुमको मन के भाव उन्हें जतलाओ
जिनकी आंखो में क्रोध है पाया कोशिश करो और उन्हें मनाओ अपने दिल में महफूज़ करो संजो कर उन यादों को
नयी उमंग से पूरे करना सारे पिछले छूटे वादों को
फिर मौका है फिर बाजी है इस बार दिखा दो प्यादों को
तुम शतरंज के वो मोहरे हो जो सुनता है फरियादों को करना हो तो कर्म करो की मंजिल तक इक धार बने
कर्म की नैया ऐसी खेना भाग्य स्वयं पतवार बने
एक नया मौका है पाया इस बार इसे तुम मत खोना
कुछ छाँव मिले कुछ फल मीठे ,बीज वही तुम अब बोना !
happy new year to all members...
ReplyDelete