डांस
प्रतियोगिता
स्थान - लक्ष्मी नगर
उद्देश्य -
बच्चो को मंच
प्रदान करना !
विवरण - आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अथक प्रयासों से डांस प्रतियोगिता
का आयोजन लक्ष्मी नगर में
किया गया जिसमे
१३ से २०
वर्ष के बच्चो
ने हिस्सा लिया
! इस कार्यक्रम का
मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी बच्चो को मंच प्रदान करना , जिससे वह अपनी
प्रतिभा को उजागर कर सके ! इस कार्यक्रम में १९ ग्रुप ने हिस्सा लिया , तथा मुख्य अतिथि
श्री मान जगदीश आहूजा जी ने बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया !
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी लोगो ने बहुत योगदान दिया साथ ही वहा के लोगो ने अपने बच्चो के लिए इस तरह के कार्य्रकम को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया और संस्था के अध्यक्ष लुकेश बघेल को धन्यबाद कहा !
0 comments:
Post a Comment