AEAWA group is a top NGO in c.g working since last 5 year,Work for change society.NGO is placed at Raipur,Work for child and women development

Thursday, 7 December 2017

लोकतंत्र में युवा विषय पर संवाद कार्यक्रम

प्रिया संस्थान के सहयोग से आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर के द्वारा लाभांडी स्थित समेती भवन में लोकतंत्र में युवा विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष लुकेश बघेल ने बताया कि रायपुर,गरियाबंद,महासमुन्द,दुर्ग,बस्तर, बिलासपुर, बलौदाबाजार,बालोद एवं कोरबा से आए 50 से भी ज्यादा युवाओं ने अपने विचार रखें। रायपुर के मों.तुफैल ने लोकतंत्र की परिभाषा बताई। बस्तर के ओमप्रकाश ने युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर चिंता व्यक्त की। कोरबा के देवेन्द्र कुमार ने जब राज्य में शराब दुकान के शासकीय करण को सही ठहराया तो कई युवाओं ने इसका विरोध किया। गरियाबंद की शिखा साहू ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया, महासमुन्द की वंदना देवांगन ने बदलाव के लिए अपने आप से शुरवात करने की बात कही व लोकतंत्र पर गीत प्रस्तुत की। बिलासपुर की प्रिया भट्ट ने 


पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी नीता डुमरे जी 

मतदान के दिन उदासीन रहने वाले युवाओं पर चिंता व्यक्त की। दुर्ग के चन्द्रकांत ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के फायदे बताया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी नीता डुमरे तथा पं. सुन्दरलाल शर्मा एजुकेशनल एकैडमी के अध्यक्ष डाॅ. आशीषचन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के कार्यक्रम समन्वयक राकेश भारती गोस्वामी ने की।

कार्यक्रम समन्वयक राकेश भारती गोस्वामी

Location: Raipur, Chhattisgarh, India

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Powered by Blogger.

Download