AEAWA group is a top NGO in c.g working since last 5 year,Work for change society.NGO is placed at Raipur,Work for child and women development

Wednesday, 23 December 2015

महानिदेशक ने उत्क्रष्ठ युवा संगठन बनाने के लिए किया प्रेरित !

आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर में दिनाक 21-12-2015 को न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में युवा मंडल / महिला मंडल गठन प्रक्रिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नेहरु युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह व सयुक्त निदेशक सुनिल मालिक उपस्थित रहे !


कार्यक्रम में युवा मंडल द्वारा नाटक में माध्यम से युवा मंडल गठन की प्रक्रिया तथा नेहरु युवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रम को व कार्यप्रणाली को बताया, मेजर जनरल दिलावर सिंह ने उपस्थित युवामंडल के सदस्यों को स्वक्षता, स्वास्थ्य,व शिक्षामें युवाओ की भूमिका के बारे में बताया गया !




महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंहजी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले युवा महोत्सव 2016 के विषय में विधानसभा में बैठक उपरांत राज्य स्तरीय उत्क्रष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार से सम्मानित युवा मंडल के कार्यालय गए !




कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के जोनल डायरेक्टर मनोज समाधिया , अनिल कौशिक,जिला युवा समन्वयक शिव दयाल शर्मा , लेखापाल उमाकांत पाण्डेय, संस्था के अध्यक्ष लुकेश बघेल, उपा-अध्यक्ष कुश चन्द्र , कोषा-अध्यक्ष अंकित पटेल, सदस्य प्रीतम निर्मलकर,भूपेंद्र दास मानिकपुरी, राजेश निर्मलकर, निदेशक केयूरभूषण वर्मा उपस्थित रहे!


President :
Lukesh Baghel

Popular Posts

Powered by Blogger.

Download