आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) द्वारा मुख्य कार्यालय राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी में दिनांक 15-08-2015 को 15 अगस्त के अवसर में ध्वजारोहण किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र रायपुर जिला एवं युवा समन्यक श्री शिवदयाल शर्मा उपस्थित थे | ध्वजारोहण के पश्यात मुख्य अतिथि जी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी |
|
ध्वजारोहण करते हुए |
और साथ कॉन्फ्रेंस हाल में मीटिंग के दौरान समाज के प्रति अपने कर्तव्यो को जिम्मेदारी से पूरा करने का मार्गदर्शन दिया !
|
Conference hall |
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष लुकेश बघेल , सचिव भीष्म साहु , कोषाध्यक्ष अंकित पटेल , प्रभारी दुर्गा साहू , केयूर भूसन वर्मा , आशीष कुमार , सायरा बानो, एवं और भी सदस्य उपस्थित थे !