नेहरू युवा केंद्र मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट , एंट्रेप्रेनरशिप , युथ अफेयर्स & स्पोर्ट्स (भारत सरकार) ने आज 21 जून 2015 को बूढ़ेश्वर मंदिर , बूढ़ातालाब रायपुर में अंतरास्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमे 300 से ज्यादा युवाओ तथा युवतियों ने भाग लिया ! कार्क्रम में नेहरू युवा केंद्र तथा आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के वरिस्ट सदस्य उपस्थित थे ! मंडल निदेशक " अनिल कौसिक जी " ने दीप प्रज्वलित करके कार्क्रम को प्रारम्भ किया , योग करने आए युवाओ को सम्बोधित करते हुए कौसिक जी ने कहा "योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य दें है । योग अभ्यास शरीर एवं मनः विचार एवं कर्म आत्मसयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामजस्य प्रदान करता है" ,तथा यह स्वास्थ एवं कल्याण का पूर्णतावादी द्रिस्टीकोण है !
आगे उन्होंने कहा योग हमारी जीन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है । आइए हम सब मिलकर योग को अंतरास्ट्रीय योग दिवस के रूप स्वीकार करने की दिशा में कार्य करे !
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र का विशेष सहयोग रहा जिसमे नेहरू युवा केंद्र के कोर सदस्य लुकेश बघेल ,कैलाश पाण्डेय, भीष्म साहू , होमेश तथा आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुश चन्द्र, कोशाध्यक्ष अंकित पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे !!
योग करते युवा - |
सदस्य : NYK : AEAWA |